पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- बरखेड़ा। शाम घर से निकले युवक का गांव से करीब एक किलोमीटर दूर शव फंदे से लटका मिला। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव पिपरिया मंडन निवासी राजेश कुमार (40) पुत्र बाबूराम मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण था। घर में पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं। राजेश कुमार बुधवार शाम परिवार वालों को बिना कुछ बताएं कहीं चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने अधकटा गांव के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा, तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पिपरिया गांव के भी ग्रामीण वहां पहुंच गए। तभी लोगों ने शव की शिनाख्त राजेश कुमार के रूप में की और उसके पर...