बस्ती, जून 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा थानाक्षेत्र के टेढ़ीकुईंया गांव के सीवान में रविवार को भोर में ग्रामीणों ने खेत में एक किशोरी का शव देखा। किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्ठ्ठा हो गई। मृतका के शरीर पर नुकीले घाव व शव को नोचने के निशान पाए गए। उसका कपड़ा फटा था। ग्राम चौकीदार बुद्धिराम ने इसकी सूचना सोनहा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर सतेंद्र भूषण तिवारी के साथ प्रभारी निरीक्षक मोती चंद राजभर व फोरेसिंक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। प्रथम दृष्टया मौत का कारण कुत्तो के हमले में लगी चोट बताया जा रहा है। शव की पहचान नूरसबा उर्फ सब्बू (12) पुत्री गयासुद्दीन निवासी फुलवरिया बेलहर जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई। वह अपने मामा तुफैल अहमद निवासी टेढ़ीकुईया थाना सोनहा जनपद बस्ती में पिछले कु...