लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- खमरिया थाना क्षेत्र के गांव के बाहर कक्षा 7 की 15 वर्षीय छात्रा का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। छात्रा शुक्रवार की सुबह से लापता थी। शनिवार अलसुबह उसका शव पाया गया। मृतका के पिता ने अपने चचेरे भतीजे पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी भतीजे को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छात्रा की मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। खमरिया थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक छात्रा शुक्रवार की सुबह घर में बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। परिजनों ने उसे देर रात तक तलाश किया। इस बीच परिवार के ही एक सदस्य ने पिता को भरोसा दिया कि उनकी बेटी दो घण्टे में मिल जाएगी। कुछ देर बाद उसी व्यक्...