लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- खमरिया थाना क्षेत्र के चौंरा गांव में नाबालिग किशोरी का शव गांव के बाहर आम के पेड़ पर फंदे लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उनकी जांच की जा रही है। खमरिया थाना क्षेत्र के चौंरा गांव निवासी युवक ने थाना पुलिस को अपनी 17 वर्षीय बेटी का शव गांव के बाहर आम के पेड़ से लटके होने की सूचना दी। जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। कुछ तथ्य शुरुआती जांच में सामने आए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। जिसके आधार ओर विधिक कार्रवाई की...