बाराबंकी, सितम्बर 23 -- दरियाबाद। बदोसराय थाना क्षेत्र के तासीपुर गांव में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्राथमिक विद्यालय के सामने जंगल में ग्रामीणों ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखने का दावा किया। जो चेहरे पर नकाब लगाए थे। वह ग्रामीणों को देखकर जंगल की तरफ जाने लगे सभी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते करीब पूरा गांव इकट्ठा हो गया और वह टॉर्च लेकर चोर आने की आवाज लगाकर तलाश में जुट गए। सभी ग्रामीणों के हाथ में लाठी डंडे नजर आए। कभी खोज के बाद कोई नजर नही आया, तो दूसरे गांव की तरफ जाने की बात कहकर अपने गांव की निगरानी में लग गए। तासीपुर गांव में उठे शोर से आसपास गांव के लोग भी सतर्क हो गए और जो खेत में धान की रखवाली कर रहे थे। वह भी अपने घर की सुरक्षा के लिए घर चले आये। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत है। वही बदोसराय पुलिस इ...