संभल, सितम्बर 26 -- जुनाबई। क्षेत्र के गांव में एक नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के सिहौरा गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे गांव के बाहर खाली पड़े प्लाट में नवजात शिशु जीवित अवस्था में छिपा हुआ पड़ा था। ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया पुलिस ने नवजात शिशु को एम्बुलेंस 108 की सहायता से जुनावई सीएचसी में एडमिट कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...