लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- थाना खमरिया क्षेत्र एक गांव निवासी किशोरी का शव गांव के बाहर आम के पेड़ से फांसी पर लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया। किशोरी के पिता ने पास के ही गांव निवासी तीन लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने थाने में नामजद तहरीर दी है। थाना खमरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी का शव गुरूवार की शाम करीब 6 बजे गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकते पाया गया। जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने अपने पास के ही गांव निवासी तीन लोगों के खिलाफ बेटी की रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले में छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...