महाराजगंज, अक्टूबर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा कस्बे में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के बाहर अर्धनिर्मित घर में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। शिनाख्त होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शुरुआती दौर में पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। रविवार को गांव के बाहर स्थित इस अर्धनिर्मित घर के पास से कुछ महिलाएं जा रही थीं। महिलाओं ने एक शख्स का शव फंदे से लटकते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचसान पनियरा के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाले सुभाष चंद्र (46) के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे नीचे उतार कर पीए...