बस्ती, मार्च 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया (कोटिया) गांव के बाहर अधेड़ का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के शिनाख्त कर प्रयास हुआ, लेकिन जानकारी नहीं हो पाई। कोटिया पुरवा के पास से गुजर रही सरयू नहर के किनारे स्थित खेत के पास एक गड्ढे है। इस गड्ढे में सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनहा पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा, फोरेसिंक टीम के सदस्य पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच की। थाना प्रभारी मोतीचंद ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष है। शरीर पर लाल रंग का अंडरवियर व गले ...