अमरोहा, अगस्त 14 -- दो पक्षों के बीच पहले गांव में जमकर मारपीट हुई। बाद में शिकायत लेकर थाने पहुंचे दोनों पक्षों में थाने के गेट पर जमकर लात-घूसे चले। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के गांव पपसरा खादर में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष घटना की जानकारी देने के लिए थाने पहुंचे। इस दौरान थाने के गेट पर पुलिस कर्मियों के सामने दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। शोर-शराबा सुनकर तमाम राहगीर जुट गए। मौके पर किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन से कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में पुलिस कर्मियों के सामने दोनों...