गोरखपुर, सितम्बर 9 -- खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत महिला हितैषी विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकासखंड खोराबार के सभागार में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत को महिला हितैषी बनाया जाना है। ग्राम सभा में इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर योजना तैयार कर कार्य कराया जाना है। उप निदेशक ने कहा कि महिलाओं के साथ बात कर के ग्राम सभा में उत्कृष्ट कार्य कराकर पुरस्कार के लिए आवेदन भी करना है। एलएसडीजी के 9 लक्ष्य के अनुसार संचालित योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित कर पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया जाए। डीपीआरसी सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण महिला हितैषी योज...