लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- पसगवां ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नवादा खेल मैदान पर आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी संजीव भारती के निर्देशन, शिक्षक सत्येंद्र बहादुर व अर्चना सैनी के सयुंक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पानी बचाओ विषय पर प्रस्तुत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालक और बालिका वर्ग की दौड़, खो-खो, रंगोली, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बालक वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में औरंगाबाद के मुकेश प्रथम , बाईं कुआं के सौरभ द्वितीय व बरवर के मल्हार सिंह तृतीय स्थान पर रहें। ...