पूर्णिया, जून 17 -- जलालगढ़, एक संवाददाताजलालगढ़ प्रखंड के सीमा गांव के समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-114 प्रशासनिक उपेक्षा और बदहाल स्थिति का शिकार है। यह केंद्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और सुरक्षा, स्वच्छता तथा आधारभूत संरचना की भारी कमी से जूझ रहा है। बावजूद इसके, भीषण गर्मी और असुविधाओं के बीच छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने यहां पहुंचते हैं। केंद्र की सेविका नीलू कुमारी बताती हैं कि केंद्र गांव से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे गुमटी के निकट स्थित है। दूरी अधिक होने के कारण यहां ना तो कोई मजदूर सफाई के लिए आता है और ना ही आवश्यक सुविधाएं पहुंच पाती हैं। चारों ओर झाड़ियों और जंगली घासों का कब्जा है, जिससे बच्चों को सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का खतरा हमेशा बना रहता है। वहीं सुनसान जगह होने से जुआरियों एवं नशेड़ियों...