बदायूं, जून 30 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। काम करके घर लौट रहे राजमिस्त्री का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस हादसे में राजमिस्त्री की मौत होने की बात कह रही है, जबकि परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल राजमिस्त्री की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला दातागंज कोतवाली के गलोथी गांव का है। यहां गांव के रहने वाले बदन सिंह 40 वर्ष पुत्र रामपाल राजमिस्त्री का काम करते थे। रविवार को वह गनगोला में काम करने के लिए गए थे और शाम को वापस आ रहे थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तब परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह परिवार के लोगों को सूचना मिली कि गांव के बाहर कोई व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जब परिवार वालों ने देखा तो व...