पीलीभीत, मई 20 -- किसान को मौत के घाट उतारने के बाद बाघ सोमवार को घटनास्थल के पास फिर से देखा गया। बाघ वहां पर घूमकर चला गया। इसके बाद पास के ही गांव के पास बाघ एक बाग में देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खानापूर्ति कर वन विभाग की टीम निगरानी कर वहां से चली गई। बाघ की लोकेशन के चलते लोगों का खेत पर काम करना दूभर हो रहा है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांवों में बाघ का आतंक लगातार बना हुआ है। रविवार को चतीपुर गांव के रहने वाले रामप्रसाद को बाघ ने खेत पर पानी लगाने के दौरान हमला कर मार दिया था। घटना के बाद वहां पर बाघ की लोकेशन के लिए खुटार रेंजर की ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई है। इसके चलते सोमवार की सुबह करीब छह बजे बाघ वहां पर फिर से आया था। इसे तारकोठी के कुछ लोगों ने देखा भी था। इसके अलावा सुबहकरीब सात बजे बाघ पास के ही गांव मा...