पीलीभीत, अप्रैल 22 -- थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव हरिपुर किशनपुर गांव के पास में नहर में बैठे बाघ का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जा रहा है कि यह गन्ने के खेतों में रहने वाले बाघों में से एक है। इसे शुगरकेन टाइगर्स के नाम से जाना जाता है। वाइल्डलाइफ कंटेंट क्रिएटर हरविंदर मान ने इस बाघिन को मिठ्ठी नाम दिया है। बताया जा रहा है कि मिठ्ठी कुछ दिन पूर्व 50 किलोमीटर की दूरी तय कर लखीमपुर क्षेत्र में पहुंच गई थी। अब दोवारा वापस अपने पुराने इलाके में लौट आई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी हैं और लोगों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...