भागलपुर, अगस्त 5 -- सावन की अंतिम सोमवारी को जहां जिलेभर के शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद शाहकुंड प्रखंड के कसबा खेरही गांव में मातम पसरा हुआ था। 300 परिवार वाले इस गांव के अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं जला। लोग पूरी रात सोये नहीं। लोग भूखे-प्यासे मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने में ही लगे रहे। घरों से उठ रही चीख-पुकार व रोने की आवाज सुनकर पूरा इलाका गमगीन हो रहा था। एक साथ पांच बच्चों व युवा के असामयिक निधन के बाद इनके घरों के दर्दनाक दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थीं। पांचों मृतक के परिवार वालों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए हमने जाने से मना कर दिया था। लेकिन बार-बार जिद करने के कारण हमने कुछ पैसे देकर बच्चों को सुल्तानगंज भ...