देहरादून, दिसम्बर 24 -- श्यामपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने नेशनल हाईवे-74 पर रसियाबढ़ के समीप लगाए गए साइनबोर्ड में दुधलादयालवाला गांव का नाम अंकित न होने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि यह गांव की पहचान की अनदेखी है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लहरी ने संबंधित विभाग से शीघ्र त्रुटि सुधार कर साइनबोर्ड पर गांव का नाम दर्ज करने की मांग की है, अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। नेशनल हाईवे-74 के निर्माण का कार्य अब लगभग अंतिम चरण में है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाईवे किनारे प्रमुख गांवों और महत्वपूर्ण स्थलों के नाम दर्शाने के लिए साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं। रसियाबढ़ के पास लगाए गए साइनबोर्ड पर पीली पड़ाव और झिलमिल झील का नाम तो दर्ज है, लेकिन झिलमिल झील से चंद ...