महाराजगंज, अक्टूबर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुरंदरपुर क्षेत्र के टेढ़ी गांव से कुछ दूर एक शीशम के पेड़ से युवक का लटकता शव मिलने से सनसनी मच गई है। युवक की संदिग्ध मौत को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पुरंदरपुर एसएचओ मनोज राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनाक्रम की बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक प्रदीप साहनी महाराष्ट्र के पुणे में पेंटिंग का काम करता था। अभी कुछ दिन पूर्व दिवाली मनाने घर आया हुआ था। गुरुवार की सुबह वह घर से निकला तो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिजन खोजबीन शुरू किये। सभी रिश्तेदारों को फोन कर उसकी जानकारी हासिल की। प्रदीप साहनी का जब कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजन थक हारकर घर आ ग...