देहरादून, दिसम्बर 24 -- पुरोला। पुरोला विकासखंड अंतर्गत कंडियाल गांव सड़क डामरीकरण कार्य कर रहे ठेकेदारों पर ग्रामीणों ने गांव के निकट अवैध खनन कर पत्थर निकलवाने व हरे पेड़ों के पातन का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम मुकेश रमोला को ज्ञापन सौंप कर कार्यदाई संस्था लोनिवि समेत ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किमी की दूरी पर पुरोला-गुंदियाट गांव कंडियाल गांव मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण के लिए लोनिवि द्वारा उपयोग किये जाने वाले रोड़े पत्थर को कंडियाल गांव के निकट पुष्तैनी श्मशान घाट, नील कंठ मंदिर समीप अवैध रूप से जेसीबी मशीन से लगाकर दिन-रात खनन कर डामरीकरण की आड़ में पत्थर बेचे जा रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि डामरीकरण की आड़ में ठेकेदारों ...