मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गांव के नक्शे से बच्चों-शिक्षकों ने मिलकर गणित सीखने का तरीका निकाला है। बच्चों का यह तरीका राज्य स्तर पर चयनित हुआ है और अब इसे सूबे के अन्य जिले भी देखेंगे। बच्चे रटकर नहीं बल्कि अपने आसपास की चीजों से सीखें, इस के तहत जिले में यह प्रयोग किया गया। अधिकांश बच्चों के लिए गणित डरावना होता है। ऐसे में इसे अपने गांव-घर से जोड़कर जब बताए जाने की पहल हुई तो बच्चे गणित में ना केवल रुचि लेने लगे बल्कि इससे संबंधित अन्य विषयों को भी जोड़ा। प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई को लेकर शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों का बनाया यह प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर चयनित हुआ है। 27 फरवरी को राज्य स्तर पर इस अनोखे माध्यम से पढ़ाने का तरीका बच्चे-शिक्षक दिखाएंगे। वहां अभिभावक भी बुलाए गए हैं। जिले से 13 लोगों की टीम इसमें शा...