गंगापार, मई 9 -- भारत-पाक सीमा पर तनाव के दौरान शंकरगढ़ क्षेत्र के दो लाल इन दिनों अलग-अलग सीमाओं पर देश की सेवा में तैनात हैं। दोनों सगे भाई हैं। परिजनों की उनसे इस समय बातचीत नहीं हो पा रही है इसके बावजूद परिवार सहित इलाके के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पगुवार निवासी स्वर्गीय लल्लू सिंह के दो पुत्र 35 वर्षीय गजराज सिंह एवं 30 वर्षीय धर्मराज सिंह बीएसएफ व सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गजराज सिंह, जो पहले जम्मू-कश्मीर में तैनात थे, वर्तमान में भारत-बांग्लादेश सीमा पर देश की रक्षा में जुटे हैं। वहीं उनके छोटे भाई धर्मराज सिंह राजस्थान के गंगानगर ऑर्डिनेंस पर भारतीय सेना में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इन दोनों के बड़े भाई एवं ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से दोनों भाइयों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा...