गिरडीह, सितम्बर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर गांव से शहर तक में भक्ति का माहौल है। चहूं ओर श्रद्धा और भक्ति के भाव देखे जा रहे हैं। महाष्टमी के मौके पर गांव के देवी मंदिरों से लेकर शहर के पूजा पंडालों तक में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई और उनके द्वारा मां की पूजा - आराधना कर सुख- संपत्ति की कामना की गई। मां की आराधना में महिलाएं पूरे दिन उपवास पर रहीं। श्रद्धालुओं की श्रद्धा और भक्ति खासकर बगोदर के दुर्गा पूजा पंडाल में देखने को मिली। मां के दर्शन और पूजन के लिए यहां श्रद्धालुओं का घंटों तक तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पूजा कमेटी से जुड़े लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा था। यहां यह भी बता दें कि प्रायः सभी गांवों में देवी मंदिर है। गांव की महिला श्रद्धालुओं के द्वारा स्थानीय दुर्गा मंदि...