पटना, अगस्त 18 -- शादी से पहले या बाद के प्रेमी-प्रेमिका की वजह से पति और पत्नी के बीच खूनी वारदातों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कभी मेरठ में हत्या करके पति को ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया जाता है तो कभी कोई सुसाइड कर लेता है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक शकी पति ने ननिहाल आए चार साल के मासूम बच्चे का गुप्तांग काट डाला। पति को शक था कि बच्चे के बाप और उसकी बीवी के बीच अवैध संबंध है। आरोपी पति गिरफ्तार हो गया है, जबकि घायल बच्चे का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चल रहा है। यह घटना पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के अंदर पुनपुन ब्लॉक की है। गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में रक्षा बंधन पर ननिहाल आए बच्चे के साथ यह बर्बरता की गई है। बच्चा मसौढ़ी के ही धनरुआ ब्लॉक का रहने वाला है। बच्चा गांव का भांजा है और उसके पिता गां...