चतरा, जुलाई 2 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पत्थलगड्डा गांव की एक महिला राधिका देवी पति रंजीत मिस्त्री ने कुछ दबंगों के ऊपर हुका-पानी बंद करने का आरोप लगाई है। आज वह जहां भी जा रही है उसका तिरस्कार कर दिया जा रहा है। न तो राशन दुकान से उन्हें खाने-पीने का सामान मिल रहा हैौर ना ही उन्हें दवा दुकान से दवा दी जा रही है। अंतत: तंग आकर वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में पीड़िता राधिका देवी ने बताया कि मेरे बच्चे को चेचक हो गया है। मैंने पास के दवा दुकान से सामान लेने गई, लेकिन लोगों ने हमें दवा देने से इंकार कर दिया। ऐसी स्थिति में मेरा बच्चा बिना दवाई के दर्द से रात भर कराहता रहा। हम लोग सभी परिवार रात भर भूखे रहे। महिला ने कहा कि दबंगों का कहना है कि थाना-पुलिस, कोर्ट-कचहरी कुछ नहीं कर पाएगा। बताई...