काशीपुर, नवम्बर 29 -- काशीपुर, संवाददाता। गांव के पास बने मछली के तालाब में डूबकर एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम दोहरी वकील निवासी 52 वर्षीय मोतीलाल पुत्र स्व.जीत सिंह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते थे। शनिवार को वह गांव के पास स्थित एक फार्म हाउस के मछली तालाब के किनारे अन्य मजदूरों के साथ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में गिरकर डूब गए। चीख-पुकार सुनकर तालाब स्वामी और मजदूरों ने तलाश की और पुलिस को सूचना दी। कुंडेश्वरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे रंजीत सिंह ने बताया कि मोतीलाल का पत्नी से करीब 4-5 वर्ष पहले पारिवारिक विवाद क...