बागपत, जनवरी 28 -- जनपद के नया गाँव हमीदाबाद में सरकारी तालाब की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब की सफाई हुए करीब 20 वर्ष बीत चुके हैं। पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध न होने के कारण गंदगी बढ़ती जा रही है। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बीते 20 मई को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर समस्या समाधान की मांग की थी। तत्कालीन डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने तालाब की सफाई और मरम्मत के आदेश भी दिए थे। ग्राम प्रधान ने तालाब की सफाई कराने और पानी निकालने के लिए पंप लगाने की बात कही थी, लेकिन सफाई का काम अधूरा छोड़ दिया गया। पंप भी बंद पड़ा है। बताया कि अब हालात यह हैं कि तालाब का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। गलियों...