बदायूं, नवम्बर 30 -- बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली में तालाब के पानी निकासी मार्ग को अवरुद्ध किए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर ग्राम प्रधान राजपाल सिंह यादव ने शनिवार को एसडीएम को प्रार्थना-पत्र देकर तालाब से पानी निकलवाने की मांग की है। प्रधान ने बताया, पांच दिन पहले गांव के ही कुछ दंबगों ने तालाब से बहकर जा रहे गांव के पानी के निकासी मार्ग को बंद कर दिया। आरोप है कि तालाब को अपनी निजी संपत्ति बताकर पानी के बहाव को रोक रहे हैं। इस अवरोध के चलते पूरे गांव का रास्ता जलभराव से पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में तालाब का पानी निकलवाकर रास्ते को सुचारू कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग अवरुद्ध होने से बच्चो...