ललितपुर, दिसम्बर 14 -- फोटो- 3 कैप्सन- गांव की कच्ची सड़क गांव के जर्जर कच्चे मार्गों का होगा कायाकल्प मनरेगा के अन्तर्गत मिट्टी के मार्गों को कराया जाएगा दुरुस्त अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त कार्यों को इनमें करेंगे शामिल ललितपुर। इस बार के मानसून में जबरदस्त बारिश से क्षतिग्रस्त कच्चे मार्गों का बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देशन में एक वृहद अभियान के तहत इन मार्गों को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दुरुस्त कराया जाएगा, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को हो रही असुविधा दूर हो सके। कृषि प्रधान ललितपुर जनपद में कुल छह ब्लाक और 415 ग्राम पंचायते हैं। इन ग्राम पंचायतों में कुछ मार्ग पक्के तो तमाम सड़कें और गलियां मिट्टी की हैं। जनपद में छोटी-छोटी की आबादी ऐसी भी हैं, जिनको मुख्य मार्ग से जोड़ने वाल...