हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जिले के गांवों में रह कर पढ़ाई करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राआं ने भी मैट्रिक परीक्षा 2025 में अपना दम दिखाया है। शहर के इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को छोड़ दे तो शहर के अन्य किसी स्कूल के छात्रों ने जिला के टॉप टेन में जगह नहीं बना सके। जिला के झरपो और धरमपुर स्कूल के दो छात्र एवं एक छात्रा का नाम शामिल है। ऐसे में गांव के बच्चों ने जो प्रतिभा दिखाई है। इसकी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि छात्राओं ने एक तरह से टॉप टेन पर कब्जा जमा लिया है। जिला के टॉप टेन में इंदिरा गांधी स्कूल की गीतांजलि को प्रथम, पूजा कुमारी, रितु कुमारी एवं अम्रिता गुप्ता को द्वितीय, शिवानी कुमारी को तीसरा, श्रेया कुमारी एवं साक्षी कुमारी को चौथा, कोमल कुमारी, वर्षा कुमारी एवं तनिष्का कुमारी को पांचवां स्थान ...