रुडकी, मई 13 -- ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा था। पुलिस ने धनौरी में कैमरे के लिए कई प्वाइंट को चिन्हित किया था। जिसमें नेशनल इण्टर कॉलेज चौराहा, ओबीसी बैंक तिराहा, तिरछा पुल, धनौरी जसवावाला तेलीवाला तिराहा, कोटा मच्छाहेड़ी तिराहा आदि शामिल हैं। ग्रामीण संदीप, सोनू, योगेश आदि का कहना है कि कैमरे लगने से आपराधिक गतिविधियों और घटनाओं को रोकने, उनका खुलासा करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। ग्राम प्रधानों ने भी जल्द कैमरे लगवाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...