रामपुर, अप्रैल 19 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित मंदबुद्धि किशोरी के साथ हुई दरिंदगी की दुखद घटना के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जहां, किशोरी व उसके साथ मौजूद परिजनों को सुरक्षा देने के लिए मेरठ तक पुलिस सुरक्षा में लगी हुई है। तो वहीं, पीड़ित के घरवालों को भी पूरी सुरक्षा प्रदान कर रही है। गांव में मुख्य मार्गों से लेकर पीड़ित के घर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही किशोरी सैफनी। गुरुवार देर रात किशोरी के ताऊ अस्पताल से घर लौटे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर्स की टीम ने तीन माह का उपचार बताया है। साथ ही किशोरी के ताऊ ने यह भी बताया कि उनकी बच्ची मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही है। मीडिया से बात करते हुए ताऊ ह...