मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के केरमा स्थित एक मिठाई दुकान पर सुबह से लोगों की भीड़ जुटने लगी है। सब आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। जब काफी भीड़ जुट गई तब शुरू हुआ राजनीतिक पार्टी के नेताओं का इंतजार। इसी बीच एक ग्रामीण दूसरे से कहा है- पता नहीं आज किसका मुंह देखकर उठे हैं, सुबह से कोई चाय पिलावे वाला पार्टी भी दिखाई नहीं दे रहल है। तभी दूसरा व्यक्ति टोकते हुए बताता है, आपको मालूम नहीं है आज बड़का पार्टी के सम्मेलन है। आज नास्ता छोड़ के भोज खाएं के मिलतौ। व्यवस्था टाइट हई, सब कुछ हई। इतने में एक नयका पार्टी के नेता जी दुकान पर लोगों की भीड़ देख उधर का रुख करते हैं। उनको देखते ही दुकान पर जमे लोग एक साथ बोल पड़ते हैं कि नेताजी आप ही का गुणगान कर रहे थे हम। सब पाटी के देख लेली। एमरी अपने के पार्टी क...