चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह डाटम के लगभग 50 लोग सोमवार को जिले के एसपी से मिलकर हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार की शिकायत की। एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया कि डाटम गांव में ताजुद्दीन के घर में 31 जुलाई 2025 को चोरी की घटना हुई थी। इस बाबत हंटरगंज थाना में आवेदन भी दिया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि उल्टे जिस घर में चोरी हुई जिसने आवेदन दिया उसी ताजुद्दीन को 5 अगस्त 2025 को हंटरगंज थाना प्रभारी जबरण उसे उठाकर थाना ले आये और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। ताजुद्दीन ने हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार पर आरोप लगाया कि वह धर्म, जाति सूचक गाली गलौज कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसका पूरा शरीर काला पड़ गया है। आवेदन में कहा गया है कि इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है प्रशासन घटना को रोकने म...