बागेश्वर, जून 5 -- खटीमा। नौसर के एक ग्रामीण ने गांव के कुछ लोगों पर भाई व बहुओं को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। ग्राम नौसर निवासी शिव बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बुधवार की सुबह उसका भाई जयचन्द व उसकी पत्नी उर्मिला देवी व भाई मन बहादुर व उसकी सुचिता देवी अपने खेत देखने गये थे। वहां पर घात लगाकर बैठे गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडे, फावडे, बाका एवं रॉड व धारदार हथियार लेकर उसके भाई व बहुओं को एक राय होकर घेर लिया और मारना पीटना शुरू कर दिया । मारपीट की आवाज सुनकर मौके पर कई लोग आ गये। जिन्होंने भाई व उसके परिवार वालों को बडी मुश्किल से बचाया। मारपीट में भाई व बहुओं को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने घायलों को उप जिला चिकित्...