सिमडेगा, दिसम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के केलाघाघ पर्यटन स्थल को नई पहचान देने के लिए डीसी कंचन सिंह ने शुक्रवार की सुबह एक पहल शुरु की। उन्होंने एसपी एम अर्शी सहित जिले के अन्य अधिकारियों के साथ चट्टानों पर ट्रैकिंग कर, स्थानीयजनों को प्रकृति के आलिंगन में खोने की प्रेरणा दी। चट्टानों के ऊबड़-खाबड़ रास्ते, बीच में डैम का शांत जल और पहाड़ो से आती ठंडी हवा के बीच अधिकारियों ने ट्रेकिंग का आनंद उठाते हुए पर्यटन की संभावनाओं को दिखाया। डीसी ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और शहर से नजदीक केलाघाघ डैम की खुबसुरती देखते ही बनती है। उन्होंने कहा कि डैम के नजदीक बसे चिमटीघाट गांव में ट्रेकिंग के माध्यम से पर्यटन की संभावना को तलाशा गया है जो सिमडेगा की प्राकृतिक सुंदरता को विश्व पटल पर उजागर कर पाएगा। उन्होंने कहा कि ...