गंगापार, जून 15 -- भीषण गर्मी के चलते गाँव के अधिकतर हैंडपंप शोपीस बन गए। कुंए पहले से ही सूख चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने गांव में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की प्रशासन से मांग की है। मांडा के दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में बसे मझिगवां गांव के ज्यादातर कुंए जलस्तर नीचे जाने से एक माह पहले ही सूख गए हैं। अब गांव के ज्यादातर हैंडपंप भी पानी देना बंद कर दिये हैं। गांव के रामलाल गौड़, छोटेलाल गौड़, चंद्रिका प्रसाद, रामकुमार गौड़, हुबराज, बबलू, प्रदीप, राजू, स्वयंबर आदि ने बताया कि गांव के सूखे कुंओ और खराब हैंडपंप की जानकारी ब्लॉक कार्यालय मांडा को दी गई, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के सीमित ठीक हैंडपंप पर सुबह से शाम तक पेयजल के लिए लाइन लगी रहती है, हालांक...