बिजनौर, जुलाई 1 -- बढ़ापुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में गांव की समस्या-गांव में समाधान के तहत बढ़ापुर के गांव कुआंखेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों की समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा बढ़ापुर के गांव कुआखेड़ा में ग्राम चौपाल के दौरान अपने संबोधन में ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा उठाए गई समस्याओं के संबंध में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा सभी समस्याओं को नोट किया गया है और सभी समस्याओं का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर शीघ्रता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में भूमि के क्रय विक्रय पर शासकीय रोक हटाने के लिए शासन स्तर से प्रयास करने, लिंक मार्गों का निर्माण एवं समुचित मरम्मत कराने, विद्युत व्यवस्था सही कराने,...