सहारनपुर, जुलाई 12 -- गंगोह । यमुना खादर किनारे बसे गंगोह ब्लॉक के गांव कुंडा कलां में सड़कों की हालत बेहतर बदतर है। जलभराव के कारण तालाब बन चुकी सड़कों पर ग्रामीणों का पैदल निकलना तक भी दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 50 मीटर लंबी सड़क बीते 15 साल से नहीं बनाई जा सकी है। जिसके कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने, नमाजियों को नमाज पढ़ने मस्जिद जाने व बीमारों को दवाई दिलाने तक जाने में काफी परेशानी उठाकर तालाब बनी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामवासियों इकबाल, शराफत, मोमिन, निसार, सलीम, कालू शमशाद, शफाकत, तालिब मुकर्रम कामिल रिफाकत फुरकान आदि ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग की है। ग्राम प्रधान गुलफाम ने जल्द ही सड़क निर्माण कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...