बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- गांव की 20 बालिकाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में कराया नामांकन बालिकाएं हरनौत केवाईपी में जाकर लेंगी प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण को ले बालिकाओं को बनाया जा रहा हुनरमंद फोटो : बराह कैंप : हरनौत प्रखंड के बराह गांव में शक्ति सलाह केंद्र पर योजनाओं की जानकारी देती मुखिया बबिता देवी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड की बराह पंचायत सरकार भवन में शक्ति सलाह केंद्र में महिलाओं व बेटियों को कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) के बारे में बताया गया। सी थ्री के सहयोग से पंचायत की 20 बालिकाओं का केवाईपी में नामांकन कराया गया। वे हरनौत केवाईपी केंद्र में जाकर कम्प्यूटर व अन्य तकनीकी शिक्षा लेंगी। मुखिया सीता देवी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। हम उम्र के किसी भी पड़ाव में शिक्षा प...