बुलंदशहर, मार्च 13 -- गांव करनपुर की सड़क पर नाले का दुर्गन्ध युक्त पानी भरा होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को गांव करनपुर के मुख्य सड़क पर काफी पानी भरा होने से परेशान ग्रामीणों ने नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। गंदा पानी भरा होने से लोगों को निकलने में हो रही दिक्कत की शिकायत ग्रामीणों व मिलकेश सिंह चौहान ने दो माह से निर्माणधीन नाले को एस्टीमेट के विपरीत व घटिया सामग्री से बनाने का आरोप लगाया। उन्होने पानी निकासी ना बनाने की ठेकेदार व विभाग के साथ साथ शिकायत अनूपशहर ब्लॉक के प्रमुख अतुल कुमार से की थी। महीने भर बाद भी मुख्य रास्तों पर हो रहे पानी भराव से गांव में बदबू कीचड़ में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है। होली पर गंगा स्नान कर आ रहे ग्राम...