भदोही, नवम्बर 16 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में इन दिनों ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से रफ्तार भर रहे हैं। क्षमता से ज्यादा गिट्टी-बालू लाद ट्रक ग्रामीण अंचल में दस्तक दे रहे हैं। अत्यधिक दबाव से समय के पूर्व ही सड़कें क्षतिग्रस्त हो जा रही हैं। विभागीय स्तर से जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। दुर्गागंज बाजार, सुरियावां, मोढ़, काशियापुर चौराहा समेत ग्रामीण अंचलों में क्षमता से ज्यादा भार लादकर ट्रक खूब चल रहे हैं। कम चौड़ाई वाले सड़कों पर भी ट्रक का आवागमन हो रहा है। ऐसे में बाइक व कार सवारों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...