नई दिल्ली, जुलाई 3 -- उत्तराखंड के गांवों में पंचायत चुनाव की धूम मची हुई है। गांव का भावी जनप्रतिनिधि बनने के लिए दावेदारों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। वहीं नैनीताल जिले के जमरानी क्षेत्र के 213 परिवार गांव की नई सरकार चुनने के बाद पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं। यहां बनाए जा रहे बांध के डूब क्षेत्र में उनके मकान और जमीन आने से ग्रामीणों का विस्थापन किया जाना है। गौला नदी के अपर स्ट्रीम में पेयजल और सिंचाई के लिए जरूरी जमरानी बांध का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के लिए प्रस्तावित जगह से नदी के बहाव का रुख बदला जाना है। इसके लिए नदी के छोर पर 650 और 750 मीटर की दो टनल बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही बांध से प्रभावित हो रहे क्षेत्र की चार पंचायतों में अभी चुनाव का माहौल बना हुआ है। बांध के निर्माण के बाद 213 परिवारों के खेत और मकान पूरी तरह...