गाजीपुर, अगस्त 4 -- खानपुर। अनौनी गांव में रविवार को ग्राम देवी की पूजा अर्चना की गई। गांव की समृद्धि, सुरक्षा और शांति के लिए पूजा का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के प्रत्येक परिवार से एक सदस्य शामिल हुए। दियुरी परमानंद रूईदास के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। गांव निवासी दिवाकर, राजू सिंह ने बताया कि प्रत्येक साल गांव में ग्राम देवी की पूजा का आयोजन लंबे समय से होता रहा है। पिछले चार सालों से गांव में पूजा का आयोजन किसी कारण नहीं हो पा रहा था। इससे ग्राम देवी नाराज थी और गांव के लोग कई तरह की परेशानियों से घिरे हुए थे। इसके बाद ग्रामीणों की बैठक में चिंतन मंथन के बाद ग्राम देवी की पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया। प्रतीक्षा मिश्रा ने बताया कि पूजा में विशाल, धर्मेन्द्र, अश्वनी, रिशु, ओम, आकाश, सोनल, अभि, मोहित, विनो, निक्कू, ऋषिकेश अजीत व ...