बागेश्वर, जून 18 -- कपकोट, संवाददाता। गांव की मूतभूत समस्या को लेकर बिचला दानपुर क्षेत्र के लोग तहसील मुख्यालय में पहुंचा। यहां उन्होंने नारेबाजी के साथ धरना दिया। यहां हुई सभा में विभाग तथा प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द समस्या के समाधान की मांग की। इस आशय का एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भूपेंद्र कोरंगा नेतृत्व में बिचला दानपुर क्षेत्र की महिला व पुरुष बुधवार को वाहनों से केदारेश्वर मैदान में पहुंचे। यहां से पैदल तहसील परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क, संचार तथा सड़क जैसी समस्याओं के लिए धरना दिया। इसके बाद तहसीलदार लोहनी बातचीत के लिए पहुंचे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को फोन करके वार्तालाप के लिए बुलाया गया। पीएमजीएसवाई के ईई अम्बरीष रावत और जूनियर अभियंता वार्ता के लिए आये और संबंधित समस्याओं और लंबित कार्यों के बारे मे...