रिषिकेष, दिसम्बर 8 -- ग्राम पंचायत छिद्दरवाला में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। सोमवार को छिद्दरवाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने की। बैठक में ग्रामीण चतर सिंह भंडारी, विनोद पैन्यूली, संजय नौटियाल, जयप्रकाश और राजकुमार ने क्षेत्र में बढ़ते वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने का प्रस्ताव रखा। वहीं लक्ष्मण सैनी ने शौचालय निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सड़क निर्माण, पेंशन तथा राशन कार्ड संबंधी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका स्वाति शर्मा के दिशा-निर्देश में छात्र-छात्राओं आरूषि, शैलेजा, कृतिका, अनंत आर्य और शौर्य ने लोगों की समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज कराने में सहयोग किया। बच्चों ने भ...