किशनगंज, मई 11 -- पोठिया, निज संवाददाता। शनिवार को फाला पंचायत के युवा ग्रामीणों ने पंचायत की कई जनसमस्याओं को लेकर किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन को मांग-पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने जनहित से जुड़ी पंचायत की कई समस्याओं को लेकर विधायक से मांग करते हुए कहा कि कच्ची सड़क पुरंदरपुर से दलुवाहाट जाने वाली चार किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कच्ची सड़क रहने के कारण बड़े वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं। देवीचौक-सोनापुर मुख्य सड़क के पीरपोखर से डांगीपाड़ा तक सड़क निर्माण की मांग,वही फाला पंचायत के कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य, भेलागाछी से चांदोभीठा तक सड़क निर्माण,नल-जल योजना के तहत पंचायत के कई वार्डो में जल मीनार का निर्माण एवं सभी घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सहित कई समस्याओं को लेकर मांग-पत्र द...