महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गांव के दर्जनों लोगों ने टूटे नालों, जर्जर सड़कों, खराब पड़े हैंडपंपों और बदहाल सामुदायिक शौचालय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दशरथ जायसवाल, प्रदीप प्रजापति, सुरेंद्र लोहार, गोविन्द गुप्ता, फिरोज़ अली, राजकुमार गुप्ता, राममिलन, मंटू दुबे, वीरेंद्र नायक, रामेश्वर गुप्ता व बुचई आदि ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं, जबकि जो चालू हैं वे भी दूषित पानी उगल रहे हैं। इससे लोगों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इसके बावजूद हैंडपंपों की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गई। टूटी...