हरिद्वार, जून 13 -- बहादराबाद, संवाददाता। डीडीओ वेद प्रकाश ने बहादराबाद के मीरपुर गांव में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। अनिल कुमार सैनी ने बताया कि गांव में जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पानी सीधे घरों और सड़कों पर भर जाता है। इससे ग्रामीणों को बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि आठ आंगनबाड़ी केंद्र वर्तमान में निजी भवनों में चल रहे हैं। इससे बच्चों और उनके अभिभावकों को असुविधा होती है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्थायी सरकारी भवनों के निर्माण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...