श्रावस्ती, दिसम्बर 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विकास खण्ड जमुनहा की नेपाल सीमा की ग्राम पंचायत सागरगांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में कुल 266 शिकायतें दर्ज कराई गईं। जिसमें 211 का निस्तारण मौके पर कराया गया। किसी ने पेंशन दिलाने की मांग की तो किसी ने राशन कार्ड में नाम बढ़वाने की अपील की। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। चौपाल में सागरगांव निवासी चंपा देवी पत्नी राम सूरत ने बताया कि साहब उसके परिवार के दो लोगों का नाम राशन कार्ड से कट गया है। जिसे बढ़वाया जाय। वहीं श्याम लाल पुत्र महावीर वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया। जबकि लज्जावती पत्नी मोगरे ने विधवा पे...